England pacer James Anderson relishes the challenge of getting the best batsmen out and is looking forward to a tough contest against Virat Kohli when his side travels India next year. Anderson, who recently became the highest Test wicket taker among pacers with 600 scalps during the home series against Pakistan, and Kohli have had some intriguing battles over the years. When India toured England in 2014, Anderson was Kohli’s nemesis with the right-arm pacer dismissing the India skipper on four occasions. Kohli could score just 134 runs in his 10 innings.
साल 2014 का इंग्लैंड दौरा, विराट कोहली के करियर का सबसे खराब दौरा था. ये साल ही कोहली के लिए बेकार था. न टी20 विश्वकप जीता पाए और न ही इंग्लैंड दौरे पर उनके बल्ले से रन निकले. किसी भी बल्लेबाज का सबसे बुरा दौर था और उस मुश्किल हालातों से निकलने में उन्हें समय लग गया. उस दौरे पर भारत को इंग्लैंड के हाथों टेस्ट क्रिकेट में करारी शिकस्त मिली थी. पर कोहली तो पूरी तरह से फ्लॉप रहे. 10 पारियों में चार बार उन्हें जेम्स एंडरसन ने आउट किया था. जबकि 134 रन ही विराट कोहली अपने बल्ले से जोड़ पाए. विराट कोहली ने उस गलती से सीख लेते हुए 2018 के इंग्लैंड दौरे पर लाजवाब प्रदर्शन किया और पूरी तरह अलग दिखे.
#JamesAnderson #ViratKohli #TeamIndia